नई दिल्ली. हरियाणा के सोनीपत में अपराधियों के हौसले इन दिनों काफी बुलंद हो गए है. यहां सोमवार रात को बदमाशों ने गोहाना में बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
बदमाशों ने बरोदा थाना के अंतर्गत गांव बुटाना में पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने चौकी से थोड़ी ही दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, मंगलवार सुबह घटना का पता लगते कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने चारों तरफ थानों में सूचना दे दी है.