दो सगी बहनों ने दरोगा बनकर अपने जिले का नाम रोशन किया है. रिजल्ट आने के बाद जैसे ही यह पता चला कि प्रिया और पूजा का चयन दरोगा के लिए हो गया है तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. खुशी में पिता मदन साव जो आलू बेचते है वो अब लड्डू बांट रहे हैं. दोनों सगी बहनों ने दिन-रात मेहनत कर सफलता पाकर मिसाल कायम किया है.

नवादा जिले के पकरीबरावां की दो सगी बहन प्रिया और पूजा ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. परीक्षा के समय कुछ महीनों के लिए दोनों बहनें अपने ननिहाल नवादा में रहकर तैयारी करने लगीं. दोनों बहनों ने गरीबी को काफी नजदीक से देखी है इसलिए वह घर पर ही रहकर दिन-रात मेहनत करने लगीं, जिसके बाद यह सफलता मिली है. दोनों बहनों ने यह भी बताया कि इसके पीछे उनके मामा टिंकू साव का भी काफी सहयोग रहा. उन्होंने इस पद पर जाने के लिए हमेशा प्रेरित किया था.

पूजा ने पहली बार में तो प्रिया ने दूसरी में पाई सफलता
प्रिया कुमारी ने 2013 में प्रोजेक्ट कन्या मध्य विद्यालय पकरीबरावां से मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसे 77 प्रतिशत मिला. दूसरी बहन पूजा कुमारी ने वर्ष 2014 में हाईस्कूल पकरीबरावां से मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसे 66 प्रतिशत अंक मिला. दोनों बहनों ने कृषक कॉलेज धेवधा, पकरीबरावां से इंटर और ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है. पूजा ने पहली बार में ही सफलता हासिल की है, जबकि बड़ी बहन प्रिया को दूसरी बार में यह सफलता मिली है.

बधाई देने लोगों का लगा तांता
दो सगी बहनों का दारोगा में रिजल्ट आते ही बधाई देने सगे-संबंधियों के साथ-साथ मित्रों का तांता लगा रहा. जैसे ही खबर आई की फुटपाथ पर आलू बेचने वाले की एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियां दारोगा बनने जा रही हैं तो लोग घर पहुंचकर बधाई देने लगे. लोग पिता-पुत्री का मुंह मीठा करवाने लगे. पिता ने भी मिठाई खिलाई.