धमतरी। गुरूवार को पुलिस ने कार से गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजा तस्करों के नाम कुलदीप कुमार और हरिश चंडालिया है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 5 बोरी में रखे गांजा को बरामद किया है जिनकी कीमत करीब 5 लाख रूपए बताई जा रही है. जबकि जब्त कार की कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार से बोराई के रास्ते गांजा तस्करी किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस बोरई फारेस्ट नाका के पास गाडियों को रोककर तलाशी कर रह थे.
उसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डस्टर कार को रुकने का इशारा करने पर चालक ने कार तेजी के साथ सिहावा की ओर मोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने उसका गाडी का पीछा किया और घेराबंदी कर गाड़ी को बहीगांव तिराहा के पास रोका.
एसडीओपी रितेश चौधरी ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 5 बोरी गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन करीब 1 क्विंटल से ज्यादा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार और गांजा को जब्त कर लिया है. वही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.