नई दिल्ली. असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान थौबल से करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की. इस कार्यवाही में 2 ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है. जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स ने मणिपुर में नशीले पदार्थों की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया.
असम राइफल्स की कीथेलमनबी बटालियन ने रविवार को थौबल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर की तस्करी को नाकाम कर दिया. मणिपुर के थौबल जिले में यारीपोक सिंगा से दो ड्रग डीलरों को भी जवानों ने पकड़ा है.
असम राइफल्स ने बताया कि उन्हें एक खुफिया इनपुट मिला था कि 2 ड्रग तस्कर यारीपोक सिंगा में एक घर मे तस्करी के इरादे से रुके हैं. इसी के आधार पर छापेमारी कर 22 साबुन के डिब्बों में रखी करीब 516.2 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. आरोपियों के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है. फिलहाल पकड़े गए दोनों तस्करों को थौबल पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां से आगे की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत