नई दिल्ली. असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान थौबल से करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की. इस कार्यवाही में 2 ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है. जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स ने मणिपुर में नशीले पदार्थों की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया.

Assam Rifles caught 2 smugglers with brown sugar worth 1 crore.

 असम राइफल्स की कीथेलमनबी बटालियन ने रविवार को थौबल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर की तस्करी को नाकाम कर दिया. मणिपुर के थौबल जिले में यारीपोक सिंगा से दो ड्रग डीलरों को भी जवानों ने पकड़ा है.

 असम राइफल्स ने बताया कि उन्हें एक खुफिया इनपुट मिला था कि 2 ड्रग तस्कर यारीपोक सिंगा में एक घर मे तस्करी के इरादे से रुके हैं. इसी के आधार पर छापेमारी कर 22 साबुन के डिब्बों में रखी करीब 516.2 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. आरोपियों के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

 पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है. फिलहाल पकड़े गए दोनों तस्करों को थौबल पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां से आगे की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-