रेणु अग्रवाल, धार। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस को बीती शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए निर्देश के बाद सेक्टर एक थाना पुलिस ने अपने मुखबिर सक्रिय कर रखे थे। थाना प्रभारी सेक्टर 1 संतोष दुधी को मुखबिर से सूचना मिली कि जिबरान पिता जाकिर कुरैशी उम्र 20 साल, जफर पिता जाकिर कुरैशी उम्र 23 साल मोटरसायकल से मानपुर से पीथमपुर चौपाटी तरफ चरस लेकर आ रहे हैं।
सूचना पर पीथमपुर बायपास पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई उक्त मोटरसायकल चालक व उसके साथी को पकड़ा। पूछताछ व तलाशी लेने पर पाया कि जफर गाड़ी चला रहा था तथा उसका भाई जिबरान स्कूल बैग लेकर पीछे बैठा था। बैग में पांच किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी गई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों की तहत कार्रवाई की गई।
सफेद जहर के सप्लायर निकले दंपति: 13.50 लाख की ड्रग्स बरामद, पति-पत्नी समेत 9 गिरफ्तार
जब्त मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चरस मानपुर से टीपु पिता अब्दुल सलीम खान उम्र 33 साल से लेकर आए हैं। उक्त सूचना के आधार पर मानपुर से टीपु खान को पकड़ा गया। जिसने बताया कि देवास वाले इमरान खान ने उक्त मादक पदार्थ दिया था। कुछ मादक पदार्थ पीथमपुर चौपाटी, किशनगंज, तथा महु क्षेत्र में फुटकर दो हजार प्रति ग्राम में बेचने के लिए भी लिया था। जब्त मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले इमरान खान निवासी देवास की तलाश में टीम रवाना की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक