सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में युवाओं को सूखा नशा परोसा जा रहा है जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रदेश ही नहीं, बाहरी राज्यों के ड्रग तस्कर भी यहां आकर चंद पैसों के लिए लोगों में जहर बांट रहे हैं। इसी कड़ी में रतलाम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहां साढ़े 13 लाख की ड्रग बरामद किया गया है। वहीं इसकी सप्लाई करने वाले दंपति समेत 9 आरोपियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है। एसपी राहुल लोढा ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी। 

एसपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर कहीं ले जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही मंगलवार शाम करीब 5.40 बजे थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर के बताए ईदगाह के सामने आमरोड जावरा पर सर्चिंग की। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार कुछ संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 60 ग्राम MD ड्रग मिला।

जब्त किए गए मादक पदार्थ का मूल्य करीब 6 लाख रुपए है। इससे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  मंदसौर निवासी आरोपी पति- पत्नी इसके सप्लायर निकले हैं। पुलिस ने आगे बताया कि  जावरा निवासी तीनों आरोपी दंपति शिवा और उसकी पत्नी नीलू से एमडी लेकर जावरा और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। 

ये हैं तस्करी के आरोपी 

शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार, नीलू परिहार, प्यारू मेव, आरिफ पठान, फरीद उर्फ गोलू मॉडल 65 ग्राम एमडी के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं जावरा शहर पुलिस ने एक अन्य मामले में 65 ग्राम एमडी के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जावरा शहर पुलिस की टीम ने उपजेल के पीछे आम रोड जावरा से नितिन सिंह मीणा, नदीम, उमर और शाकिर को 60 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। एसपी राहुल लोढा ने बताया कि नदीम, उमर और शाकीर झालावाड़ निवासी नितिन से एमडी लेकर जावरा में आसपास सप्लाई करते हैं‌।

एसपी राहुल लोढ़ा ने जिले से और खासकर युवाओं से अपील की है कि इस खतरनाक एमडी ड्रग्स से दूर रहें जिस कारण पिछले कुछ महीने में शहर के एक युवा होटल व्यवसायी की जान तक जा चुकी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H