रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस ने हाथी दांत के तस्करों पर शिकंजा कसा है. यहां से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक युवक के पास हाथी दांत है और वो उसे बेचने की कोशिश कर रहा है. खबर मिलते ही चांपा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा.
बता दें कि आरोपी बाराद्वार का रहने वाला है और उसका नाम रामावतार साहू है. उसे हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परसापाली निवासी मोहन पटेल के पास से हाथी दांत लेकर वो उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. ये जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोहन पटेल के घर में दबिश दी और हाथी दांत के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी मोहन पटेल को गिरफ्तार करके थाने लाया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त हाथी दांत की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 3 लाख रुपए के करीब है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.