कोटा। राजस्थान के कोटा में आज फिर से 2 घंटें के अंतराल में दो स्टूडेंट्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इनमें से एक नीट की छात्रा थी और दूसरा जेईई का छात्र था. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में रहने वाला 18 वर्षीय पराग जेईई की तैयारी करने असम से कोटा आया था. उसने आज दोपहर 12 बजे फंदे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को पीएम के लिए रवाना कर मामलों की जांच कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों उसकी मां भी कोटा में ही है और अगले हफ्ते ही उसे जेईई मेन एग्जाम दिलाना था. लेकिन आज दोपहर 12 बजे उसने बिना किसी को कुछ बताए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वहीं इससे ठीक पहले आज सुबह 10 बजे ही एक नीट की छात्रा अफ्शा शेख (23 वर्ष) भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा 6 महीने पहले ही गुजरात के अहमदाबाद से नीट की तैयारी करने कोटा आई थी. वह प्रतीक्षा रेजिडेंसी (पीजी) में रह कर पढ़ाई करती थी. आज (बुधवार) सुबह पीजी मालिक ने छात्रा की लाश कमरे में लटके देखा, तो तुरंत पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पीजी संचालक की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन के बावजूद पीजी रूम में लगे पंखे में सेफ्टी के लिए लगाया जाने वाला हैंगिंग डिवाइस (Anti Suicidal Device for fan) नहीं लगाया गया था. अफ्शा के पिरजनों के पहुंचने के बाद छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.
बता दें बीते 16 दिनों में कोटा में 6 विद्यार्थियों के आत्महत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल दोनों स्टूडेंट्स ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस इन दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक