चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है। नेहरू स्टेडियम के आसपास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। आम व्यक्ति का स्टेडियम के पास आना भी निषेध रहेगा।

इंदौर में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग का 2 हजार से ज्यादा का बाल सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात को सुरक्षित रूप से संचालित करने में लगाया गया है। जिसे लेकर यातायात विभाग के डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि 3 दिसंबर को सुबह 4:00 बजे से ही मतदान से जुड़े तमाम अधिकारी और नजन का आना-जाना शुरू हो जाएगा।

चुनाव परिणाम से पहले मंदिर पहुंचे कांग्रेस समर्थक, कमलनाथ की जीत के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

इसके लिए पूरे नेहरू स्टेडियम के आसपास चार्ज जोन में यातायात व्यवस्था बनाई गई है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा स्तर पर विजेता प्रत्याशियों के विजय जुलूस को लेकर भी राजवाड़ा सहित तमाम विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। अधिकारियों को उनके चार्ज के अनुसार उनके अधिकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वितरण किए हैं। इसी के अनुसार अपनी ड्यूटी करेंगे।

वहीं नेहरू स्टेडियम के चारों ओर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें अधिकारियों के लिए बंगला नंबर चार के नजदीक और नेताओं के लिए जीपीओ परिसर के नजदीक, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए शिवाजी वाटिका के नजदीक व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नेहरू स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं कर सके।

MP में दर्दनाक हादसा: नहर में गिरा मजदूरों से भरा वाहन, पिता-पुत्र की मौत, 4 लोग घायल   

यहां आम आदमी का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रखा गया है। इसी के साथ नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। ताकि मतगणना का जो कार्य है वह पूरी तरह से निष्पक्ष हो सके। यदि कोई किसी तरह की हरकत करता है तो पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई कर दंडित करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus