शब्बीर अहमद,भोपाल। शिवराज सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी उपलब्धियां गिनाएगी. इसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने हो गई है. सरकार के आयोजन पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को बेरोजगारी, महंगाई और बिजली बिल की उपलब्धियां गिनाना चाहिए. बीजेपी सरकार में युवा, किसान, व्यापारी और हर वर्ग परेशान है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है.

23 मार्च को बीजेपी सरकार के 2 साल होंगे पूरे

दरअसल मप्र में 23 मार्च को बीजेपी सरकार के 2 साल पूरे होने वाले हैं. बीजेपी 2 साल की उपलब्धियां गिनाएगी. 24 मार्च को जिला स्तर पर बीजेपी नेता सरकार के कामकाज गिनाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रवक्ताओं से संवाद किया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 24 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिला स्तर पर विधायक और प्रवक्ता भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

महंगाई पर सियासत गर्मः कांग्रेस का सरकार पर निशाना- वक्त आने पर एक-एक हिसाब लेगी जनता, बीजेपी बोली- कांग्रेस को देश-दुनिया की नहीं है जानकारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई

कांग्रेस के पूर्व मंंत्री ने बोला हमला

सरकार के आयोजन पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बेरोजगारी, महंगाई और बिजली बिल की उपलब्धियां गिनाना चाहिए. बीजेपी सरकार में युवा, किसान, व्यापारी हर वर्ग परेशान है. जनता के बीच जब भी बीजेपी नेता जाएंगे लोग इनका घेराव करेंगे. बीजेपी सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट करने में व्यस्त है. जनता की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं है.

जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार! अफसरों ने कागज-पोर्टल में बता दिया पानी की सप्लाई, हकीकत कुछ और, सांसद प्रज्ञा ने कलेक्टर से जांच कर मांगा रिपोर्ट

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है. कांग्रेस ने सिर्फ नकारात्मक शब्द याद कर लिए हैं, बस उसे वही दिखता है. सरकार आने के बाद संबल योजना, महिलाओं और किसानों को लेकर योजना चालू की गई. 15 महीने में सब कुछ बंद कर दी गई थी. कांग्रेस को परिस्थिति का आकलन करना है, तो 2003 से लेकर अब तक करें. पिछले 2 साल में जो हमने काम किया, वो सरकार और कार्यकर्ताओं दोनों की जिम्मेदारी है. जनता तक पहुंचाना है.

विश्व जल दिवस पर CM शिवराज की घोषणा: जलाभिषेक कार्यक्रम दोबारा होगा शुरू, सरकार के दो साल होने पर बीजेपी गिनाएगी 2 साल की उपलब्धियां

बीजेपी कई कार्यक्रमों का करेगी आयोजन

शिवराज सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. सभी ज़िलों में ब्लॉक स्तर पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम किए जाएंगे. जनता के माध्यम से मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी जाएगी. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की ब्लॉक और बूथ स्तर पर ज़ोर शोर से ब्रांडिंग की जाएगी. 23 मार्च 2020 को शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus