शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के आज 2 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम हाउस पहुंचकर वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले के बाहर एक दर्जन से ज्यादा बुलडोजर पर सीएम शिवराज के पोस्टर लगाए. बुलडोजर मामा जिंदाबाद के नारे लगाए गए. मुख्यमंत्री शिवराज का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज, वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा ने पौधा लगाया.

केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा मार्गदर्शन मिला- शिवराज

2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा मार्गदर्शन मिला है. प्रदेश संगठन का भी हमेशा साथ मिला. संगठन और सरकार मिलकर आदर्श तरीके से काम कर रहा है. मैं बहुत सौभाग्यशाली व्यक्ति हूं. जिसके साथ ऐसी टीम है. हम सब मिलकर बहुत बेहतर काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया है. आत्मनिर्भर भारत के लिए उसे आगे बढ़ाने के लिए हम लगे हुए हैं.

Petrol-Diesel Latest Price: पेट्रोल और डीजल के फिर बढ़े दाम, दो दिन में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमतें ?

अपराधियों को ऐसा सबक सिखाएंगे की वो कांप जाएंगे- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश में अपराध को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा. बहन, बेटियों पर जो गलत नजर उठाएगा उसके लिये सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है. ऐसे अपराधियों को ऐसा सबक सिखाएंगे की वो कांप जाएंगे. बता दें कि इस समय बड़े लेवल के क्राइम करने वाले अपराधियों को सख्त सजा के साथ ही उनका घर भी बुलडोजर से ढहा दिया जा रहा है. जिससे आरोपियों में भय का माहौल है.

बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. जहां 12-14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की. बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, विधायक कृष्णा गौर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रदेश भर में 30 लाख बच्चों को वैक्सीनेट कराया जाएगा. राजधानी में आज 30 हजार बच्चों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य है.

CM शिवराज के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे: आज कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, बीजेपी 2 साल की गिनाएगी उपलब्धियां

किसी को डरने की जरूरत नहीं- शिवराज

बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित करें. 15 साल से ज्यादा के बच्चों के 95 प्रतिशत टीका लग चुका है. CM ने बच्चों से पूछा कि क्यों टीका लगवाने में डर तो नहीं लग रहा है. जिसके जबाव में बच्चों ने कहा कि नही लग रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज ने सेल्फी पॉइंट पर बच्चों के साथ सेल्फी भी ली.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus