Bihar News: बक्सर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाइच के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की तथा उसके परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी भी पहुंचे और मामले की जांच की.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ऑफिशियल थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी जनार्दन नोनिया के 43 वर्षीय पुत्र संतोष नोनिया आपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. मौके पर पहुंचे ब्रह्मपुर अंचल निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो सकती है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोतिहारी के ईदगाह में जिला स्तरीय कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें