स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज तो खत्म हो गई, सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से शिकस्त भी मिली, सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, मैच आखिरी दिन तक रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ।
मैच अगर रोमांचक मोड़ पर पहुंचा था तो उसका पूरा श्रेय लोकेश राहुल और रिषभ पंत की शतकीय पारी रही, लोकेश राहुल ने जहां 149 रन की पारी खेली, तो वहीं रिषभ पंत ने शानदार 114 रन बनाए।

रिषभ पंत का कमाल
अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे 20 साल के रिषभ पंत का बल्ला आखिर शतक लगाने में कामयाब हो ही गया, रिषभ पंत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर न केवल शतक जमाया, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से सबको इंप्रेस कर लिया, और इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, इंग्लैंड में पंत ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर इससे पहले कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका था।
दरअसल रिषभ पंत ने लंदन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 146 गेंद में 114 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 4 सिक्सर जड़े, अपना शतक भी सिक्सर लगाकर पूरा किया, उनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया, पंत के इंटरनेशनल टेस्ट करियर का ये पहला शतक है।

एक शतक और बन गए कई रिकॉर्ड
अपने इस शानदार शतक के साथ ही रिषभ पंत ऐेसे पहले भारतीय विकेटकीपर हो गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की जमीं पर शतक जड़ा है, ये कमाल तो खुद एम एस धोनी भी नहीं कर सके थे, इससे पहले धोनी ने ओवल में साल 2007 में 92 रन की पारी खेली थी।
रिषभ पंत ने सिक्सर लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया, इसके साथ ही सिक्सर जमाकर अपना पहला शतक जमाने वाले वो चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।