संतोष गुप्ता, जशपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा तरह-तरह के जागरुगता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जश-जन-प्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को 20 किलो मीटर लंबी मानव श्रृखंला बना कर जिले में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सपथ दिलाया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डा प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में जिले के दो विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी और पत्थलगांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में 20 किलोमीटर की जश-जन-प्रण श्रृंखला बनाई गई. शनिवार को राष्ट्रीय राज मार्ग 43 में कुनकुरी से लेकर पत्थलगांव विधानसभा के गाँव चेटबा तक जश-जन-प्रण मानव श्रृंखला बनाकर जिले के लोगों को बीस नवम्बर को मतदान करने का सार्थक संदेश दिया गया.

कार्यक्रम का समापन ग्राम चेटबा में किया गया जहाँ उपस्थित 4000 से अधिक मतदाताओं ने जश-प्रण चक्र बनाया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने  उपस्थित मतदाताओं को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई. उन्होंने  उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई कि वे भय एवं लोभ मुक्त होकर निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर नैतिक मतदान करेंगे.

साथ ही वे प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.साथ ही उन्होंने यह भी शपथ दिलाई कि वे कम से कम 10 अन्य मतदाताओं को भी 20 नवम्बर को अवश्य मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. कुनकुरी और चेटबा में आज मतदाताओं को जागरूक करने सुगम सुघ्घर समावेशी रंगोली भी बनाई गई.

जश प्रण की चलित पाठशाला का शुभारंभ

जश-जन-प्रण श्रृंखला में आज को कुनकुरी में जश प्रण की चलित पाठशाला का शुभारंभ किया गया. चलित पाठशाला जिले के सभी गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी और 20 नवम्बर को मतदान के लिए प्रेरित करेगी.