पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले के दीवानमुडा में डायरिया फैल गया है. वही बीते शनिवार से डायरिया से पीड़ितों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती का दौर चल रहा है. स्थानीय प्रशासन को तभी पता चला जब बीते शनिवार को डायरिया पीड़ितों की हालत बिगड़ी और गांव के लोगों ने 108 को फोन किया. उधर दस से अधिक मरीज को ओड़िशा के धर्मगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हालांकि इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. गांव के लोगों का कहना है कि बारिश के चलते उनको आनन-फानन में ओड़िशा ले जाना पड़ा.
बताया जा रहा है कि, दीवानमुडा के बिछलपारा में डायरिया के कहर से 32 वर्षीय युवक विभीषण की मौत बीते शनिवार को हो गई थी तभी वहां फैले डायरिया के डर से ग्रामीणों ने 108 संजीवनी सेवा को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया. ऐसे तो गांव वाले दबी जुबान से और कुछ ग्रामीणों के मौत की बात भी कह रहे हैं. आज की स्थिति में 70 वर्षीय बेटीखाई, 75 वर्षीय बीजलीबाई और बासमती सहित 50 वर्षीय पानोबाई को सीएचसी में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी सहायिका पानोबाई की हालत भी गंभीर है.
पखवाड़े भर से लगातार हो रही बारिश से बेलाट निला और मुंगिया नाला के रपटे के ऊपर पांच से सात फीट पानी के तेज धार के चलते नदी पार करके 36 गांव सहित नाले के पार आने वाले दर्जनभर गांव का सम्पर्क मुख्यालय से कट हुआ है. जिसके चलते ग्रामीण अपनी सुविधा से मरीज को सीएचसी सेंटर तक लाने में असक्षम थे. ऐसे में उन्हें ओडिशा धर्मगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्र का सहारा लेना पड़ रहा है.
दीवानमुडा पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी की कमी
भले ही स्वास्थ्य विभाग से दीवानमुडा को पीएचसी का दर्जा मिला हुआ है पर यहां की व्यवस्था की बात करें तो पीएचसी भगवान भरोसे चल रहा है. यहां पहले स्टाफ के मामले में डॉक्टर से लेकर एएनएम थे. बिना वजह यहां से सारे स्टाफ हटा लिए गए. डॉ.भूपेन्द्र चंद्राकर पदस्थ हैं पर स्वास्थ्य विभाग ने इनको भी मुख्यालय अटैच कर दिया है. इस बात को लेकर ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है. डायरिया के स्थिति में झाखरपारा के डॉक्टर को देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है.
पंचायत ने बंद कराया गांव का स्कूल और होटल
सरपंच कंचन कश्यप ने डायरिया और ना फैले इसके लिए दीवानमुडा और उसके आश्रित बिछलपारा के स्कूलों और होटलों को बंद कर दिया है. गांव में गरम पानी का उपयोग करने और खानपान में विशेष ध्यान देने मुनादी करवाया है. वहीं आज जिला की टीम भी गांव पहुंचकर जायजा लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक