दुर्ग. 20 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने राहुल गाँधी पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुँचे. राहुल गाँधी से पहले मंच से पीएल पुनिया सरकार पर जमकर बरसे. पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है. हमारे कार्यकर्ता झुकेंगे नहीं. हमारा कार्यकर्ता शेर हैं झुग्गी-झोपड़ी नहीं हैं. जो उखड़ जाएंगे. हमारे कार्यकर्ता इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
पुनिया ने आगे कहा कि दुर्ग संभाग के संभागीय संकल्प शिविर मे राहुल गांधी का स्वागत करते हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच संवाद खत्म नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी आप सबसे सीधा संवाद करेंगे. चुनाव संगठन लड़ेगा, छोटे छोटे बूथों का अनुभाग बनाकर चयन किया गया.
सबको प्रशिक्षण दिया गया. ये कमेटियां परमानेंट रहेंगी आगे भी. जिस प्रकार से ट्रेनिंग दी गई है। जो हमारे चुनाव में बड़ी भूमिका रखते हैं. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, सांसद ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं.