रायपुर। प्रदेश के रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिले के चयनित 200 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में ’जिज्ञासा’ परियोजना की शुरूआत की जा रही है। इसमें लगभग 800 शिक्षकों और बीस हजार विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षण के अवसर सुलभ किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में आज मंत्रालय स्थित उनके कक्ष में वोडाफोन फाउण्डेशन के साथ साझेदारी में आई.पी.ई. ग्लोबल सेन्टर ऑफ नौलेज डेव्हलपमेंट (आई.पी.ई.सी.के.डी.) द्वारा कार्यान्वित परियोजना ’जिज्ञासा’ का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण एस.प्रकाश और आई.पी.ई.सी.के.डी. की ओर से अमिता शर्मा उपस्थित थी।

संचालक लोक शिक्षण एस.प्रकाश ने बताया कि जिज्ञासा परियोजना की चुनिंदा शालाओं में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जाएगा और मल्टीमीडिया डिवाइस उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत वोडाफोन फाउण्डेशन शिक्षकों को गुरूशाला नामक एक ऑनलाइन मंच तक पहंुच प्रदान करेगा, जिसमें शिक्षकों की क्षमता विकास के लिए विविध डिजिटल सामग्री उपलब्ध है। अपने बहु-भाषायी छात्रवृत्ति मंच के माध्यम से वोडाफोन फाउण्डेशन विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्रदान करके उनका समर्थन करेगा, जो विद्यार्थी शैक्षिक सफलता में सुधार के लिए लाभ उठा सकते हैं।