अंकुर तिवारी, बस्तर. एक बार फिर बस्तर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो कि जनमिलिशिया की कमांडर है. इस महिला नक्सली कि गिरफ्तारी कोटमेटा तुमड़ीवाल जंगल के पास पुलिस सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बीच की गई है.

पकड़ी गई 20 वर्षीय महिला नक्सली का नाम बुकाल उर्फ बुकाली है, जो कि कोटमेटा तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव की रहने वाली है. इस पर विभिन्न थानों में दर्जनों अपराध दर्ज है. इस महिला नक्सली कमांडर पर पुलिस ने एक लाख रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल को थाना प्रभारी मर्दापाल के नेतृत्व में सर्चिंग के लिए पुलिस पार्टी रवाना हुई थी. उसी दौरान कोटमेटा तुमड़ीवाल जंगल के पास पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सली पर फायरिंग शुरू कर दी और धीरे-धीरे आगे बढ़ते गये. तभी अपने आप को कमजोर पड़ता देख नक्सलियों ने कदम पीछे खींच लिए और भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन इसी बीच एक महिला नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ गई. जिसका नाम बुकाल उर्फ बुकाली था और इस महिला नक्सली पर एक लाख रूपये का ईनाम भी घोषित था. बहरहाल पुलिस ने महिला नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.