प्रतीक चौहान. रायपुर. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत सरकार (Central Government) ने पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था. इस निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) की जांच शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में करीब 2000 लोग पाकिस्तान से आए हैं, जिनमें से 1800 अकेले रायपुर में रह रहे हैं. इनमें 95% सिंधी समाज (Sindhi Community) के लोग हैं, जबकि शेष मुस्लिम हैं. पुलिस अब इनके वीजा (Visa Verification) और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है.

CG Crime
CG Crime

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा से अधिक समय तक भारत में न रहे.

दीर्घकालिक वीजा धारकों को राहत, अन्य को जाना होगा

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा (Long-Term Visa) रद्द नहीं किया जाएगा, और उन्हें देश छोड़ने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अन्य वीजा जैसे बिजनेस, मेडिकल, या धार्मिक वीजा पर आए लोगों को भारत छोड़ना होगा. विशेष रूप से सार्क वीजा (SAARC Visa) धारकों को तत्काल देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनकी भी जांच की जा रही है.

रायपुर में सिंधी समाज का बड़ा समुदाय

रायपुर में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोगों में अधिकांश सिंधी समाज के हैं, जो अपने रिश्तेदारों से मिलने, इलाज, या धार्मिक उद्देश्यों के लिए भारत आते हैं. कई लोग बिजनेस और मेडिकल वीजा (Business Visa, Medical Visa) पर भी यहां पहुंचते हैं. छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज के कई लोगों के रिश्तेदार अभी भी पाकिस्तान में रहते हैं, और वे नियमित रूप से भारत आते-जाते रहते हैं. पुलिस अब इन सभी की पहचान और वीजा स्थिति की जांच कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके.

नागरिकता और नए घर: सड्‌डू, महावीरनगर में बस्तियां

छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी मूल के कई सिंधी लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है, लेकिन कुछ अभी भी इसके लिए इंतजार कर रहे हैं. रायपुर के सड्‌डू, महावीरनगर, बोरियाकला, और माना रोड जैसे इलाकों में इन लोगों ने अपने घर बना लिए हैं. अब पुलिस और प्रशासन नए सिरे से इनकी सूची तैयार कर रहा है, ताकि उनकी नागरिकता और वीजा स्थिति का सत्यापन किया जा सके. जिन्हें अभी नागरिकता नहीं मिली, उनकी पहचान भी की जा रही है.

केंद्र के निर्देश पर सख्त निगरानी

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी लोगों की कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रशासन अब हर उस व्यक्ति की जांच कर रहे हैं, जो पाकिस्तान से आया है. जांच में वीजा के प्रकार के अलावा अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.