नई दिल्ली। 2000 रुपए के नोट को बंद किए जाने की बीच-बीच उड़ती खबरों के बीच रिजर्व बैंक के अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2019-20 में 2000 रुपए के नोट की छपाई नहीं हुई है. यही नहीं बाजार में इस नोट का सर्कुलेशन भी कम हुआ है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि 2000 रुपए के नोट का सर्कुलेशन मार्च 2018 के अंत में 33,632 लाख था, जो मार्च 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गया. यह संख्या घटते हुए मार्च 2020 के अंत तक 27,398 लाख पर पहुंच गई थी. इसेक अलावा प्रचलन में कुल मुद्राओं में 2,000 के नोट का हिस्सा मार्च 2020 के अंत तक घटकर 2.4 प्रतिशत रह गया है. यह मार्च, 2019 के अंत तक तीन प्रतिशत और मार्च 2018 के अंत तक 3.3 प्रतिशत था.

बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, मूल्य के हिसाब से भी 2,000 के नोटों की हिस्सेदारी घटी है मार्च 2020 तक चलन में मौजूद कुल नोटों के मूल्य में 2,000 के नोट का हिस्सा घटकर 22.6 प्रतिशत रह गया, जबकि यह मार्च, 2019 के अंत तक 31.2 प्रतिशत और मार्च, 2018 के अंत तक 37.3 प्रतिशत था.