बिलासपुर। केन्द्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंग पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर’ उड़ान का संचालन एयर इंडिया की सहायक कम्पनी अलायंस एयर को दे दिया गया है. परिचालन जल्द ही शुरू होने की संभावना है. यह कनेक्शन बिलासपुर में आर्थिक गतिविधियों को काफी बढ़ावा देगा, जो कि छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्र है. इस पर सीएम भूपेश ने बिलासपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरीय शहरों से जोड़ने को कहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंग पुरी के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि बिलासपुर से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने के निर्णय का स्वागत है, लेकिन छत्तीसगढ़ वास्तव में लाभान्वित तब होगा अगर बिलासपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरीय शहरों से जोड़ा जाएगा. यात्रियों की अधिक संख्या होने से आर्थिक रूप से भी ऐसा करना ज़्यादा लाभप्रद विकल्प होगा. उन्होंने आशा जताई है की केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी.

अलायंस एयर के द्वारा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर मार्ग पर एटीआर 600 विमान का संचालन किया जाएगा. इस विमान में 72 सवारी के यात्रा की सुविधा रहती है और वर्तमान में रायपुर से भोपाल होकर जयपुर अलायंस एयर के द्वारा इसी विमान का संचालन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि हवाई सुविधा जनसघर्ष समिति के द्वारा लम्बे जनआंदोलन और जनहित याचिकाओं में उच्च न्यायालय के कड़े रूख के बीच यह उम्मीद की जा रही थी कि बिलासपुर चकरभाठा हवाई अड्डे से शीघ्र ही हवाई सेवा प्रारम्भ होगी. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भी इस संबंध में प्रयास किये गये थे. आज हरदीप सिंग पुरी के द्वारा इस आशय की घोषणा करने से अब यह उम्मीद जागी है कि बिलासपुर से शीघ्र ही हवाई सेवा प्रारंम्भ होगी.

समिति के सदस्यों ने इस संदर्भ में सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिलासपुर अंचल की वास्तविक मांग केवल भोपाल तक हवाई सेवा नहीं है बल्कि बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई, पुणे, हैदराबाद, बैगलोर, कोलकाता आदि महानगरों तक सीधी हवाई सेवा यहा की जरूरत है. समिति ने मांग की कि उड़ान 4.0 के तहत बिलासपुर प्रयागराज और दिल्ली मार्ग भी अलायंस एयर/स्पाईस जेट ने टेंडर डाला था इस लिये उस उड़ान सुविधा को भी तुरंत स्वीकृति प्रदान की जाए. समिति अपने पूर्व घोषित लक्ष्य बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा और बिलासपुर हवाई अड्डे का 4सी श्रेणी में उन्नयन तक अपना संघर्ष जारी रखेंगी.