CG Morning News 27 April 2024: रायपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर सीटों के लिए मतदान हुआ. इसी के साथ 3 महिलाओं समेत 41 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. शाम 5 बजे तक औसतन 73.5% मतदान हुआ. फाइनल आंकड़ा आने बाद तीनों सीटों पर औसत मतदान 80 फीसदी तक जाने के आसार हैं. सभी जगह ज्यादा मतदान हुआ है. इसकी वजह यह कि कुछ नक्सल प्रभावित बूथों को छोड़कर ज्यादातर बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. अब तक चुनावों में 5 बजे तक ही मतदान होता रहा है.

बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

रायपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन के हरदुआ-मझगवां फाटक के मध्य तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके फलस्वरुप 29 अप्रैल से 1 मई तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल तथा 1 मई से 3 मई तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

राजधानी में आज

श्रीमद् भागवत कथा

पं. मनोज शुक्ला की वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत के अंतर्गत अजामिल उपाख्यान-प्रह्लाद चरित्र एवं समुद्र मंथन कथा प्रसंगों का वर्णन, श्रीमहामाया देवी मंदिर के सामने पुरानी बस्ती में दोपहर 2 बजे से.

फेयरवेल प्रोग्राम

कोटा मार्ग रामनगर स्थित दिशा कॉलेज के फायनल इयर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह ‘यादें 2024’ जोरा स्थित प्रतिष्ठा मैरिज पैलेस में दोपहर 12 बजे से.

महाभंडारा

विश्व सेवा दिवस के उपलक्ष्य में साधक परिवार द्वारा महाभंडारा, होटल पैराडाज के सामने खमतराई में दोपहर 12 बजे से.

लीला कथा

शारदा सेवा आश्रम-पश्चिम बंगाल की माताओं की वाणी से श्रीनाम मातृभारती माता सबरी के तीन पुत्रों की लीला कथा, श्रीजगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर में शाम 4 बजे से.

अंग्रेजी की फ्री कोचिंग

शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिंदी माध्यम के नवमीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में शाम 5.30 बजे से.

निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.

3 दिन भीषण गर्मी के आसार नहीं

रायपुर. प्रदेश में अप्रैल इस साल लगभग ठंडा रहा है. बारिश और बादलों की वजह से ज्यादातर दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे रहा. रायपुर ही नहीं प्रदेश के किसी अन्य सेंटर में लू चलने की घोषणा नहीं हुई. एक-दो बार तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, लेकिन लू चलने की स्थिति नहीं बनी. अब मौसम विभाग ने पड़ोसी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में फिर से नए सिस्टम बनने का अनुमान जताया है. इन सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होगी.