नई दिल्ली. ट्रायंफ ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक नई टाइगर 1200 को लॉन्च कर दिया है। ट्रायंफ ने भारत में टाइगर 1200 का सिर्फ XCx वेरिएंट लॉन्च किया है। यह टाइगर रेंज का मिड-सीरीज मॉडल है। कंपनी ने इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। ट्रायंफ के मुताबिक कंपनी को यह बाइक डेवेलप करने में करीब चार साल का समय लगा है।

नई टाइगर-1200 में पुराने वेरिएंट वाला ही 1,215cc इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,350 rpm पर 141PS की पावर के साथ 7,600 rpm पर 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, इस बाइक को पुराने मॉडल के मुकाबले 10 किलोग्राम हल्का किया गया है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स की बात करें तो बाइक में नए फीचर्स के तौर पर ट्रायंफ शिफ्ट असिस्ट, अडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, एरो टाइटेनियम और कार्बन फाइबर साइलेंसर, ऑल-LED लाइटिंग, 5-इंच एडजस्टेबल TFT इंस्ट्रूमेंट्स, बैकलिट हैंडलबार स्विच क्यूब्स और 5-वे ज्वाइस्टिक कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा बाइक में “ऑफ रोड प्रो” राइडिंग मोड, कीलेस इग्निशन और अपडेटेड क्रूज कंट्रोल दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर बाइक में कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और 6-राइंडिंग मोड्स दिए गए हैं।