फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी हैचबैक कार C3 को 2022 के आखिर में लॉन्च किया था. शुरुआत में मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स – लाइव और फील में उपलब्ध कराया गया था, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच रखी गई थी. अब कंपनी ने 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक नया टॉप-एंड C3 Shine वैरिएंट शामिल किया है.

इसके टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाईट IRVM, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, रियर स्किड प्लेट्स, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इसके अलावा इसमें ‘माइ सिट्रोएन कनेक्ट’ एप के जरिये सिट्रोएन कनेक्टिविटी 1.0 प्लान के तहत 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर से लैस किया गया है.

इंजन और गियरबॉक्स

आपको बता दें कि Citroen C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 81 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है. वहीं इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है. ये इंजन 109 बीएचपी की शक्ति और 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी विकल्प मिलते हैं.

टर्बो इंजन वेरिएंट में इंजन ऑटो स्टार्ट और स्टॉप, हिल होल्ड, ESP और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि दोनों ही इंजन नए BS6 फेज 2 के साथ कम्पैटिबल हैं. इसके अलावा NA और टर्बो वेरिएंट्स के साथ 19.3kmpl की माइलेज मिलती है.

Citroen C3 Shine की कीमत

Citroen C3 Shine की एक्स-शोरूम कीमत 7.60 रुपये तय की गई है. यह वाइब पैक, डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.72 लाख रुपये, 7.75 लाख रुपये और 7.87 लाख रुपये है. भारत में ये हैचबैक कार Tata Punch, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago जैसी कारों को टक्कर दे सकती है.