हम किआ सोनेट को पूरी तरह से नया रूप देने से बस कुछ ही दिन दूर हैं. जब हम इंतजार कर रहे थे, कार निर्माता ने अपडेटेड एसयूवी को टीज करना शुरू कर दिया है, जो हमें बदली हुई हर चीज की झलक दिखाती है. नई सॉनेट का नया टीजर अधिक डिटेल दिखाते हुए जारी किया गया है. रिपोर्ट की माने तो ADAS फीचर के साथ एंट्री करेगी. आइए आपको लॉन्च होने वाली नई 2024 Kia ​​Sonet के बारे में डिटेल से बताते हैं.

मिलेंगे नए फीचर्स

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का इंटीरियर भी पूरी तरह नए डिजाइन में दिखेगा. इसमें नए लेआउट वाले बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, नया बोस साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग और कई तरह के नए फीचर्स मिलेंगे.

ADAS से लैस होगी नई कार

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा अपडेट ADAS लेवल-1 सेफ्टी सूट होगा. पैसेंजर सेफ्टी के नजरिये से इस कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईएससी और कई नए सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

हुड के नीचे सॉनेट फेसलिफ्ट में 1.2L पेट्रोल (83bhp), 1.0L टर्बो पेट्रोल (120bhp) और 1.5L डीजल इंजन (116bhp) बरकरार रख सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT यूनिट, 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन हो सकता है.

बाहरी बदलाव

अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में उल्टे L-साइज के एलईडी डीआरएल, नए और पतले पैटर्न वाली ग्रिल, क्यूब-साइज के एलईडी हेडलैंप, बम्पर-माउंटेड एलईडी फॉग लैंप और एक कनेक्टेड टेललाइट सेटअप देखने को मिलेगा.

2024 Kia ​​Sonet इस दिन होगी लॉन्च

2024 सॉनेट 14 दिसंबर को अपनी आधिकारिक शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कुछ डीलरशिप ने पहले ही 25,000 की टोकन राशि पर सोनेट फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि सब-4 मीटर एसयूवी की ऑफिशियल प्री-बुकिंग 14 दिसंबर से शुरू होगी जबकि कीमत की घोषणा जनवरी 2024 में होने की उम्मीद है.