शब्बीर अहमद/सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 2040 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हुई है. नए संक्रमित लोगों में 1409 लोगों को वैक्सीन का डबल डोज और 60 लोगों सिंगल डोज लग चुका है. राहत की बात यह है कि इस दौरान 234 कोविड मरीज स्वस्थ हुए हैं.

BREAKING: 2 मंत्रियों के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भी कोरोना की चपेट में, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की है. इससे पहले शनिवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उससे पहले राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. दोनों मंत्रियों को दूसरी बार कोरोना हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं. सिहोर में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पाज़िटिविटी रेट 2.97 फीसदी है. अब एक्टिव केस की संख्या 6849 पहुंच गई है. इंदौर में 621, जबलपुर में 152, भोपाल में 434, ग्वालियर में 280, टीकमगढ़ 30, उज्जैन 63, उमरिया 9, विदिशा 35, अलीराजपुर 2 कोरोना मरीज मिले हैं.

MP में किसानों पर कहर बनकर टूटी बेमौसम बारिश: ओलावृष्टि से कई जिलों में खड़ी फसलें बर्बाद, दिग्विजय सिंह ने की कर्जमाफी और मुआवजा देने की मांग

इसके अलावा अनूपपुर में 10, अशोकनगर 5, बालाघाट 5, बैतूल 22, बुरहानपुर 13, छतरपुर 19, छिंदवाड़ा 14, दमोह 7, दतिया 12, देवास 2, धार 12, गुना 2, हरदा 1, होशंगाबाद 2, कटनी में 3, खंडवा 31, खरगोन 20, मंदसौर 7, मुरैना 21, नरसिंहपुर 8, नीमच 14, निवाड़ी 6, रायसेन 1, रतलाम 48, रीवा 6, सतना 17, सीहोर 8, शिवनी 13, शहडोल 20, श्योपुर 2, शिवपुरी 9, सिंगरौली 1 कोरोना मरीज मिले हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus