उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन ने आज इतिहास दिया है. महाशिवरात्रि पर उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगाया. महाकाल की नगरी में शिव ज्योति अर्पण महापर्व मनाया गया. मंदिर परिसर और क्षिप्रा नदी तट पर 21 लाख मिट्टी के दीये जगमग हुए. गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा.

MP डिप्टी स्पीकर के पद पर खींचतान शुरू: पीसी शर्मा ने कहा- पुरानी परंपरा के तहत उपाध्यक्ष पद विपक्ष को मिले, बीजेपी बोली- कांग्रेस सरकार में ही परंपरा को किया गया खंडित

उज्जैन के रामघाट पर सायरन की आवाज के साथ 10 मिनट में 12 लाख दीये जलाए गए. दूसरे सायरन के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम दीयों को कैमरों में कैद करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दीये जलाए.

https://youtu.be/rGoYBQKPMDQ

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर सियासतः कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा बोले-कमलनाथ के स्वभाव में नहीं है मानवता की सेवा, एकाध हवाई जहाज भेजकर करें सहयोग

महाकाल मंदिर में 51000 दीये, मंगलनाथ मंदिर में 11000 दीये, कालभैरव मंदिर और घाट पर 10000 दीये, गडकालिका मंदिर में 1100 दीये, सिद्धवत मंदिर और घाट पर 6000 दीये और हरसिद्धि मंदिर में 5000 दीये जलाए गए. टावर चौक पर एक लाख और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दो लाख दीपक जलाए गए.

राम की भूमि अयोध्या में बीते साल दीए जलाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया था. अयोध्या में 9.41 लाख दिए जलाए गए थे और ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. इस बार उज्जैन के रामघाट पर 14 लाख दीए जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया. वही पूरे उज्जैन में 21 लाख दिए जलाये गए.

SP ने TI और बीट प्रभारी को किया निलंबित: अवैध बायो डीजल के गोदाम में हुआ था ब्लास्ट, क्या पुलिस के संरक्षण में चल रहा था कारोबार ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus