शब्बीर अहमद, भोपाल। रूस के हमले के बाद यूक्रेन की स्थिति बिगड़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर भी युद्ध से जुड़े कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. लगातार बमबारी हो रही है. वहीं अब भी मध्य प्रदेश के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. छात्रों को वहां से निकालने के लिए प्रयास जारी है. सरकार ने दावा किया है कि वहां फंसे बच्चों को जल्द ही वापस लाया जाएगा. इस बीच इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. यूक्रेन मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं, जिस पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ें- इलाज के दौरान महिला की मौतः अस्पताल प्रबंधन पर शव न देने का आरोप, परिजन ने की तोड़फोड़ और चक्काजाम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बड़ा दुखद है कि कोरोना हो या यूक्रेन में वैश्विक समस्या हो. कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना जानती है.  पीड़ित मानवता की सेवा कांग्रेस और कमलनाथ के स्वभाव में नहीं है. ये ट्वीट करके इतिश्री कर लेते हैं. मेरी प्राथना है कमलनाथ हवाई जहाजों का बेड़ा रखते हैं. एकाध हवाई जहाज भेजे. शासन का सहयोग करें, मध्य प्रदेश के भी कई बच्चे वहां फंसे हुए हैं. आपके तो व्यापारिक और आंतरिक संबंध हैं.

इसे भी पढ़ें- 5 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्मः ‘चौक’ कार्यक्रम में गई महिला को उठाकर सुनसान जगह ले गए, फिर वारदात को दिया अंजाम

आगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ओले हो, बाढ़ हो, सूखा हो या अन्य आपदा, कांग्रेस के नेता सिर्फ  सवाल करना जानते हैं, ये जनता से सिर्फ वोटो का ही संबंध रखते हैं. जनहित और जनसेवा नहीं करते.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus