राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) एक्टिव दिख रही है. प्रदेश की सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. क्योंकि समय से पहले सड़कें जवाब दे रही हैं. महीनेभर में 21 अधिकारी सस्पेंड (21 officers suspended) किए गए हैं. 53 मटेरियल टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजे गए है. इसके साथ ही 11 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

CM के सख्त तेवर: MP में अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर पैनी नजर, शिवराज बोले- कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं, गृहमंत्री ने कहा- माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा

दरअसल मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. लेकिन गुणवत्ता में लापरवाही के चलते सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं. इसलिए दूसरे संभागों की टीम शिकायतों की जांच कर रही है. संभागीय अधिकारियों को सूचना दिए बगैर जांच हो रही है. इन्हीं जांच के बाद शुरुआत में ही एक्शन लिया जा रहा है.

MP सरकार का तुगलकी फरमान: मैहर में मां शारदा मंदिर से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का आदेश, मांस मदिरा की दुकान हटाने का भी निर्देश, हिंदू संगठन ने की थी मांग

अभी तक एक महीने के अंदर सरकार ने सड़कों की बदहाली के जिम्मेदार 21 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर चुकी है. जबकि 11 अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही 53 मटेरियल के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे और भी कार्रवाई हो सकती है. सरकार चुनावी साल में कामकाज को लेकर सक्रिय दिख रही है.

MP ट्रेन हादसे में एक की मौत: बिलासपुर-शहडोल मार्ग के सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ी आपस में टकराई, इंजन में लगी आग, एक पायलट की मौत, 5 घायल, देखिए Video

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus