अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक (law and order meeting) की। इस दौरान अवैध मदरसों को लेकर सीएम के सख्त तेवर देखने को मिले। प्रदेश में अवैध मदरसों और कट्टरता फैलाने वालों पर सरकार पैनी नज़र रखेगी। मुख्यमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में कड़े निर्देश दिए है।

प्रदेश में अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके इस पर सतत नजर रखे और कार्यवाई करे। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करे। सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करने और तकनीक का इस्तेमाल करें। पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख ले और रिव्यू कर ले, जल्द ही डीएफओ के साथ बैठक करेंगे।

MP ट्रेन हादसे में एक की मौत: बिलासपुर-शहडोल मार्ग के सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ी आपस में टकराई, इंजन में लगी आग, एक पायलट की मौत, 5 घायल, देखिए Video

इसके अलावा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर अब पुलिस की सख़्ती दिखेगी। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए है। भ्रामक खबरे, संवेदन हीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले, कमेंट लिखने वालों को पहचाने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

पुलिसकर्मियों को दी बधाई

सीएम हाउस (CM House) में हुई महत्वपूर्ण बैठक में एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), DGP सुधीर कुमार सक्सेना, ACS होम राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार मौजूद रहे। इसके अलावा सभी जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस के द्वारा विगत दिवस अच्छी कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों को बधाई दी है।

MP में मौसम का उतार-चढ़ाव: इन जिलों में बारिश होने की संभावना, भीषण गर्मी के चलते ग्वालियर-जबलपुर में बदला स्कूलों का समय

सीएम ने विशेष तौर पर नक्सल के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्रवाई की प्रशंसा की है। बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर भी पुलिस प्रशासन को बधाई दी। साथ ही निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। बीते दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक सपन्न होने पर बधाई दी है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी माफ़िया को पनपने नहीं दिया जाएगा। खासकर आगामी आने वाले दिनों में कई त्योहार है। इसे लेकर खास पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। JMB और PFI जैसे संगठनों पर कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए है।

मदरसों को लेकर बोले गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कहीं भी कोई अवैध गतिविधियों पर संचालित हो रही है, तो उन पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए है। अहाते बंद करने के कड़े निर्देश है। बंद मतलब बंद होना चाहिए, ऐसा नहीं है कि कहीं कोई संचालित हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में भी बताया है कि कोई भी व्यक्ति भ्रम फैलाकर अशांति पैदा न कर दें, इस पर तीखी नज़र रखी जाएगी। कोई भी संगठित अपराध प्रदेश में नहीं पनपने दिया जाएगा। चाहे माफिया हो या कोई और कोई भी बर्दाश्त के काबिल नहीं रहेगा। गृहमंत्री ने बताया कि चिटफंड जैसे मामलों पर भी कार्रवाई के सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus