नई दिल्ली। चीन के उत्तर पश्चिम इलाके के गांसू प्रांत के बायइन सिटी में लोगों को अचानक बदले मौसम की मार झेलनी पड़ी है. येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में हुए क्रॉस कंट्री माउंटेन मैराथन के दौरान 21 लोगों की मौत हो गई. 100 किमी की क्रॉस कंट्र्री मैराथन में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स को बर्फीले तूफान और जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा.
बायइन सिटी के मेयर झांग युचेन ने बताया कि शनिवार की दोपहर माउंटेन मैराथन की आधी दूरी पूरी होने के बाद अचानक मौसम खराब हो गया. कुछ देर बाद इलाके में जमकर ओलावृष्टि और बर्फ की बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी. तापमान तेजी से नीचे गिरने लगा. जिस कारण कई एथलीट इस बदलते मौसम की मार नहीं झेल सके. यही वजह है कि 21 एथलीट की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘कांड’ करने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा: IAS का विवादों से रहा है नाता, कभी ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा था, पढ़िए कब क्या हुआ ?
At least 18 people were confirmed dead and three others missing during a mountain marathon 100 km cross-country race in northwest China's Gansu Province, rescuers said Sunday. #GLOBALink pic.twitter.com/Lu14yDSoE8
— China Xinhua News (@XHNews) May 23, 2021
निजी समाचार एंजेसी के मुताबिक गांसु प्रांत में एक पर्यटक स्थल येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को तेज हवाओं और बर्फीली बारिश का सामना करना पड़ा. माउंटेन मैराथन में कुल 172 लोगों ने भाग लिया था. जिसमें से 151 लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है.
इसे भी पढ़ें-
- NCPCR ने मुख्य सचिव को नोटिस भेजा, IAS रणबीर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
- पावर का नशा: नहीं थम रहा अफसरों का ‘थप्पड़’कांड, DM के बाद SDM ने दिखाई कुर्सी की हनक, कसकर जड़ा तमाचा फिर दी ये सजा, देखिए VIDEO
इसके अलावा बर्फबारी के चलते 21 एथलीट की मौत हो गई. जबकि 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिस वक्त यह घटना घटी सभी लोग पहाड़ के ऊपरी हिस्से पर मौजूद थे. ये ऊंचाई 2000 से 3000 फीट बताई जा रही है. मृतकों में मशहूर मैराथन रनर लियांग जिंग भी शामिल हैं. जिन्होंने निंगबों में 100 किमी की मैराथन में भाग लिया था. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक