नई दिल्ली। चीन के उत्तर पश्चिम इलाके के गांसू प्रांत के बायइन सिटी में लोगों को अचानक बदले मौसम की मार झेलनी पड़ी है. येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में हुए क्रॉस कंट्री माउंटेन मैराथन के दौरान 21 लोगों की मौत हो गई. 100 किमी की क्रॉस कंट्र्री मैराथन में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स को बर्फीले तूफान और जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा.

बायइन सिटी के मेयर झांग युचेन ने बताया कि शनिवार की दोपहर माउंटेन मैराथन की आधी दूरी पूरी होने के बाद अचानक मौसम खराब हो गया. कुछ देर बाद इलाके में जमकर ओलावृष्टि और बर्फ की बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी. तापमान तेजी से नीचे गिरने लगा. जिस कारण कई एथलीट इस बदलते मौसम की मार नहीं झेल सके. यही वजह है कि 21 एथलीट की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘कांड’ करने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा: IAS का विवादों से रहा है नाता, कभी ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा था, पढ़िए कब क्या हुआ ? 

निजी समाचार एंजेसी के मुताबिक गांसु प्रांत में एक पर्यटक स्थल येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को तेज हवाओं और बर्फीली बारिश का सामना करना पड़ा. माउंटेन मैराथन में कुल 172 लोगों ने भाग लिया था. जिसमें से 151 लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है.

इसे भी पढ़ें-

इसके अलावा बर्फबारी के चलते 21 एथलीट की मौत हो गई. जबकि 8 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिस वक्त यह घटना घटी सभी लोग पहाड़ के ऊपरी हिस्से पर मौजूद थे. ये ऊंचाई 2000 से 3000 फीट बताई जा रही है. मृतकों में मशहूर मैराथन रनर लियांग जिंग भी शामिल हैं. जिन्होंने निंगबों में 100 किमी की मैराथन में भाग लिया था. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22