जालंधर। ग्रोवर कॉलोनी में एक 21 वर्षीय युवती ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रानो (नाम बदला हुआ) एक हवेली में नौकरानी का काम करती थी। घटना से पहले की सीसीटीवी फुटेज में उसे सीढ़ी लेकर जाते हुए देखा जा सकता हैं। परिवार के गंभीर आरोपों के बाद यह मामला सामने आया है।
मृतका की मां ने बताया कि आत्महत्या से पहले उसकी बेटी ने बताया था कि एक फैक्ट्री मजदूर रात करीब 3 बजे नौकरों के कमरे में घुसा और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। इस घटना के बाद लड़की ने वहां काम छोड़ने की इच्छा जताई थीं।
भूस्वामी पर लगे गंभीर आरोप
मृतका की बड़ी बहन ने हवेली के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि जब वह अपनी बहन को लेने हवेली गई तो मालिक ने उसे धमकी दी और बहन को ले जाने से मना कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हवेली के मालिक का कोई “रहस्य” उजागर होने के डर से उनकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था, नौकरी से नहीं निकाला जा रहा था और न ही परिवार से मिलने दिया जा रहा था।

मकान मालिक के बेटे ने क्या कहा?
हवेली मालिक के बेटे ने एक अलग दावा किया। उसने कहा कि लड़की को उसके परिवार की सहमति से हवेली में रहने की अनुमति दी गई थी क्योंकि उसकी मां उसका खर्च नहीं उठा सकती थी। उसने दावा किया कि घर के सदस्य अस्पताल में थे इसलिए फैक्ट्री के एक युवक को रात में रुकने के लिए कहा गया था।
- सड़क पर जिंदगी का सफर खत्मः तेज रफ्तार स्कार्पियों ने 3 लोगों को रौंदा, भाई-बहन की मौत, एक गंभीर घायल
- ‘हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा, न जाने कब हमें हथियारों की जरूरत पड़ जाए’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक और चीन पर साधा निशाना
- रतलाम के जिस घर में तैयार हो रही थी करोडों की ड्रग्स, वहां मिली सस्पेंड SI रऊफ की आईडी, बड़े बेटे का सेना का कार्ड बरामद, आतंकी से गठजोड़ का शक
- उपेंद्र कुशवाहा की RLM में टूट की खबरों पर विराम: विधायक आलोक सिंह बोले- पार्टी पूरी तरह से एकजुट, दही-चूड़ा भोज में दिखी समरसता
- IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने इंदौर वनडे में 41 रन से जीता मुकाबला, भारत में पहली बार वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, बेकार गया कोहली का शतक


