जालंधर। ग्रोवर कॉलोनी में एक 21 वर्षीय युवती ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रानो (नाम बदला हुआ) एक हवेली में नौकरानी का काम करती थी। घटना से पहले की सीसीटीवी फुटेज में उसे सीढ़ी लेकर जाते हुए देखा जा सकता हैं। परिवार के गंभीर आरोपों के बाद यह मामला सामने आया है।
मृतका की मां ने बताया कि आत्महत्या से पहले उसकी बेटी ने बताया था कि एक फैक्ट्री मजदूर रात करीब 3 बजे नौकरों के कमरे में घुसा और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। इस घटना के बाद लड़की ने वहां काम छोड़ने की इच्छा जताई थीं।
भूस्वामी पर लगे गंभीर आरोप
मृतका की बड़ी बहन ने हवेली के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि जब वह अपनी बहन को लेने हवेली गई तो मालिक ने उसे धमकी दी और बहन को ले जाने से मना कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हवेली के मालिक का कोई “रहस्य” उजागर होने के डर से उनकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था, नौकरी से नहीं निकाला जा रहा था और न ही परिवार से मिलने दिया जा रहा था।

मकान मालिक के बेटे ने क्या कहा?
हवेली मालिक के बेटे ने एक अलग दावा किया। उसने कहा कि लड़की को उसके परिवार की सहमति से हवेली में रहने की अनुमति दी गई थी क्योंकि उसकी मां उसका खर्च नहीं उठा सकती थी। उसने दावा किया कि घर के सदस्य अस्पताल में थे इसलिए फैक्ट्री के एक युवक को रात में रुकने के लिए कहा गया था।
- विकसित और समर्थ उत्तर प्रदेश, डाटा आधारित गवर्नेंस और डिजिटल इनोवेशन रख रहे यूपी में प्रशासनिक पारदर्शिता की नींव
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 60 लाख की लागत से बनी सड़क, निर्माण के महज दो दिन में ही उखड़ी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
- गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कड़ी सुरक्षा के साथ लाया गया पेशी में
- मां, मासूम और मौत का खेलः 10 माह के दुधमुंहे को जलते चूल्हे में फेंका, फिर महिला ने लगा ली फांसी, पूरा मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
- प्रेमिका की बेवफाई से टूटा आशिक का दिल: शोले फिल्म की तर्ज पर हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा, हाईवोल्टेज ड्रामा का VIDEO वायरल

