कुंदन कुमार, पटना. Rojgar Mela: पटना के पटेल भवन में आज मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मौके पर राज्य के कई विभागों के लिए चयनित हुए 217 लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई. रोजगार मेला में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और ललन सिंह भी मौजूद रहें.

51 हजार युवाओं को मिली नौकरी

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 51, 000 युवाओं को सरकारी नौकरी दिया गया है, जिसमें बिहार में 217 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है.’ इस दौरान ललन सिंह ने नियुक्ति पत्र के बहाने जमकर तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि, ‘उन्हें (तेजस्वी यादव) रोजगार का मतलब पता नहीं है. वह अपने माता-पिता से नहीं पूछते हैं कि उनके राज में कितने लोगों को सरकारी नौकरी दी गई थी और किस तरह का रोजगार उनके शासनकाल में हुआ करता था.’

ये भी पढ़ें- IAS संजीव हंस-गुलाब यादव पर और कसा ED का शिकंजा, दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ

सिर्फ श्रेय लेना चाहते हैं तेजस्वी

ललन सिंह ने आगे कहा कि, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 20 साल से बिहार में युवाओं को सरकारी नौकरी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री के सामने तेजस्वी यादव की हिम्मत नहीं होती है कि कुछ बोले, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में, जो सरकारी नौकरी दी गई. वो उसका लेकर श्रेय लेना चाहते हैं. लेकिन जनता सब कुछ जानती है. जनता यह भी जानती है कि तेजस्वी यादव को पता ही नहीं है कि रोजगार कैसे दिया जा सकता है?’

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: गया की दो विधानसभा सीटों से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, अब 47 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

युवाओं का बरगला रहा विपक्ष

ललन सिंह ने कहा कि, ‘ऐसे लोग (तेजस्वी यादव) अगर रोजगार को लेकर कुछ बोलते हैं, तो वह अच्छा नहीं लगता है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार देने का काम कर रही है. विपक्षी पार्टी युवाओं को भ्रम में डालना चाहती हैं. आज कल के युवा को वे किसी भी हालत में बरगला नही सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘वो जेल में बैठकर धमकी दे रहा है’ पप्पू यादव को धमकी मिलने पर मीसा भारती का बड़ा बयान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H