मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक छात्र ने पंजाब में आयोजित 22वीं यूसीमास राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता (22th UCMAS National Competition) में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया है। छात्र अब 3 दिसंबर को मलेशिया में आयोजित यूसीमास अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

पंजाब के जलंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए 5 से 14 साल तक के हजारों बच्चों भाग लिया था। इसमें मुरैना के गांधी कॉलोनी की यूसीमास किड्स अबेकस क्लासेस के 20 नन्हें मुन्ने गणित के धुरंधरों ने भाग लिया। जिनमें यशवर्धन सिंह तोमर भी शामिल थे।

ग्वालियर उपद्रव मामले में एक्शन जारी: कांग्रेस विधायक और नेताओं पर FIR, 11 उपद्रवियों को भेजा जेल, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

यूसीमास किड्स अबेकस क्लासेस गांधी कॉलोनी के संचालक डॉ.अश्विनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गांधी कॉलोनी के छात्र यशवर्धन सिंह तोमर ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने मुरैना जिले का नाम रोशन किया हैं। यशवर्धन सिंह तोमर अब 3 दिसंबर को मलेशिया में आयोजित यूसीमास अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गौरतलब है कि यूसीमास की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में दौरान गणित संबंधी गुणा, भाग, जोड़-घटाव और दशमलव के 200 प्रश्न 8 मिनट में हल करने का लक्ष्य होता है, लेकिन यूसीमास गांधी कॉलोनी के छात्रों ने 8 मिनट से भी कम समय में 200 प्रश्न हल कर संपूर्ण भारतवर्ष की इस प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन किया l

भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ: 30 सितंबर को राजधानी में होगा वायु प्रर्दशन, शौर्य और पराक्रम का दिखेगा रोमांचित नजारा

गांधी कॉलोनी यूसीमास के प्रतिभाशाली बच्चे पिछले कई वर्षों से राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी अद्धभुत जादूगरी का लोहा मनवा चुके हैं l प्रतियोगिता के समापन के मौके पर यूसी मास के अंतरराष्ट्रीय हेड डॉ डिनो वॉन्ग ने सभी विजेता छात्रों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत कियाl

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus