दुर्ग। कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उनके मंसूबों पर ही पानी फेर दिया. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के नाम एडीएम को अपनी नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा दुर्ग में अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री विधान मिश्रा और आरके राय के नेतृत्व में मानस भवन के पास से सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले. लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेट्स लगाया गया था. जहां कार्यकर्ता बैरीकेट्स तोड़कर आगे बढ़ गए.

जिन्हें पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पहले ही रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यहां भी बैरीकेट्स तोड़ने का प्रयास किया. जहां पुलिस से उनकी जमकर झूमाझटकी भी हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइस देने का भी प्रयास किया लेकिन समझाइश का भी असर होते न देखकर पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल करते हुए कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया. 

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9qXxQj2H5xg[/embedyt]