मिथुन मंडल. पखांजूर. प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महला गांव के जंगल से 24 आईईडी बरामद किया गया है. नक्सली यहाँ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है.
जवानों ने राहत की सांस ली
बता दें कि विगत मंगलवार को इसी जगह ही मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ है. जंगल में आज जवानों की सर्चिंग के दौरान 24 आईईडी के अलावा देशी रॉकेट, तीर-धनुष व अन्य खतरनाक हथियार बरामद हुआ है.