नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार यानि 6 नवंबर को करीब 24 साल बाद लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले राज्‍य में सियासत तेज हो गई है. दरअसल जिस इकाना स्टेडियम में मैच होने वाला है उसका नाम बदल दिया गया है. अब यह ‘इकाना’ नहीं बल्कि, अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इस नए नाम को यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी अनुमति दे दी है.

बता दें कि स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है और यहां मैदान के हर कोने से दर्शक मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. इस स्टेडियम में 9 पिच हैं, शानदार ड्रेसिंग रूम है और दूधिया रोशनी का शानदार इंतजाम है.

लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था. इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए. अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है. स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है. इस स्टेडियम में नौ पिच हैं.