लखनऊ. प्रदेश में त्योहारों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 246 कंपनी पुलिस बल मुहैया कराया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा संबंधी उपकरण भी दिए गये हैं ताकि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके. दीपावली एवं दीपोत्सव के अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व समस्त जिलों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत 232 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 8 कंपनी यूपीएसएसएफ, 3 कंपनी सीएपीएफ तथा 400 प्रशिक्षु दरोगा को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण आयोजनों वाले जिलों को चिन्हित कर वहां तीन एसपी एवं कमांडेंट, 8 एडिशनल एसपी, 23 डिप्टी एसपी, एटीएस की कमांडो टीम, बीडीडीएस टीम तथा एंटी ड्रोन टीम को हैवी क्रेन, संचार उपकरण एवं आवश्यक संसाधन मुहैया कराये गये हैं.

यह भी पढ़ें: ज्योति मौर्या केस: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित, आलोक ने लगाए थे गंभीर आरोप

सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की टीमें बॉडी वार्न कैमरे, वाइनाकूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, लाउड हेलर के साथ तैनात की गयी है. आयोजन स्थलों, प्रतिमा स्थल, पंडाल, मेला स्थलों, सराफा बाजार, पटाखा बाजार और संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. क्राइम ब्रांच, इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय एवं सतर्क रखा गया है. प्रदेश में आतिशबाजी की 2500 से अधिक दुकानों की चेकिंग करायी गयी है. उन्होंने बताया कि दीपावली पर प्रदेश में 11,500 से अधिक संख्या में मां लक्ष्मी एवं मां काली की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. समस्त बाजारों में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गस्त की जा रही है.