पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के किरन्दुल इलाके में प्रकाश इंग्लिश कान्वेंट स्कूल उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किसी बच्चे में खेल-खेल में पत्थर मधुमक्खियों के छत्ते पर मार दिया. मधुमक्खी के डंक से 25 बच्चे घायल हो गए, जबकि दो बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं.

दन्तेवाड़ा जिले के किरन्दुल इलाके में इंग्लिश कान्वेंट स्कूल प्रकाश विद्यालय में रिसेस की छुट्टी पर बच्चे विद्यालय के खेल मैदान में खेल रहे है. वही पास के पेड़ों पर मधुमक्खियों ने डेरा जमा रखा था. बताया जा रहा है कि किसी छात्र ने खेल खेल में पत्थर मधुमक्खी के छत्ते पर मार दिया. जिसके बाद ही मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के डंक से 25 बच्चे घायल हो गए है, जिसमें से 2 बच्चे को अधिक सूजन आई है.

जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रकाश विद्यालय में जब यह हादसा हुआ उस वक्त लगभग 60 बच्चे मैदान में खेल रहे थे. कुछ छात्रों ने भागकर स्कूल के कमरों में अपने आप को बचा लिया. सभी छात्रों को किरन्दुल प्रोजेक्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहाँ डंक से घायल सभी बच्चे सामान्य बताए जा रहे है. साथ ही प्रकाश विद्यालय में छुट्टी कर दी गई है.