रायपुर. वुड आई लैण्ड कालोनी अमलेश्वर में रहने वाले एक कॉलेज के युवक के साथ 25 लाख रुपए की लॉटरी का झासा देकर 1.51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.
बी.काम. प्रथम वर्ष की पढाई कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर से करने वाले राकेश साहू को 9 अगस्त को रात 08.16 बजे उसके मोबाईल नंबर में मोबाईल नं 923440018582 से वाट्सअप मैसेज आया कि आप के नाम से 2500000/- (पच्चीस लाख रूपये) रूपये की लॉटरी लक्की ड्रा इंटरनेशनल 5कंट्री मैन ब्रांच कनाडा से आया है जिसका लॉटरी नं 55498 है.
उसे ये बताया गया कि यदि उसे लाटरी प्राप्त करना चाहते है तो हेड आफिस के मैनेजर आकाश वर्मा जिसका वाट्स अप नं 00923002593726 से संपर्क करे. पैसों की लालच में कॉलेज पढ़ने वाले युवक ने दिए गए उक्त नंबर में संपर्क करने पर लाटरी की राशि प्राप्त करने के लिए प्रोसेस फीस देना पडेगा कहकर 10.08.18 से 21.08.18 तक आटोमेटिक डिपोजिट मशीन (ATM) से 8 किस्तो मे कुल रकम 151000/- रूपये विभिन्न खातो में जमा कराया गया. लेकिन पैसे जमा करने के बाद भी उसे लक्की ड्रा की कोई भी राशि नहीं मिली. जिसके बाद प्रार्थी ने मो नं 923067231400, 923440018640, 923468761598, 923002593726 के खिलाफ डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.