राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में 25 एमपी के पन्ना जिले के रहने वाले थे। वहीं एक मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था। घटना के समय बस में 30 लोग सवार थे। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने इसकी पुष्टि की है। शवों का देहरादून में अभी पोष्टमार्टम हो रहा है। एयर फोर्स का प्लेन श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो एयर पोर्ट पर 3.30 बजे उतरेगा। वायुसेना का विमान दोपहर 2 बजे देहरादून से रवाना होगा। वहीं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। धामी ने कहा कि बताया है कि घटना स्टीयरिंग फेल होने की वजह से हुई थी। बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराएगी।
मृतक के परिजनों को केंद्र सरकार-2, एमपी सरकार-5 और उत्तराखंड सरकार-1 लाख रुपए देगी। इस तरह मृतक के परिजनों को कुल 8 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं घायलों को केंद्र सरकार, एमपी सरकार और उत्तराखंड सरकार 50-50 हजार रुपए देगी।
सोमवार सुबह 8 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों नेता हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद घटनास्थल को देखा। सीएम शिवराज ने उत्तराखण्ड में दुर्घटना में हताहत के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। सीएम ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में आप स्वयं को अकेला न समझें। जो चले गए, हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं, लेकिन आपके दुःख को तो बांट सकते है। मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवारों के साथ है।
इससे पहले रविवार रात सीएम शिवराज देर रात देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। सीएम शिवराज रात में हॉस्पिटल पहुंचकर घायल से मुलाकात कर हालचाल पूछा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक