कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के थाटीपुर में दर्पण कालाेनी में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ऋषभ भदाैरिया ने अपनी पत्नी भावना की सिर में गाेली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने देर रात पत्नी को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच में किसी बात काे लेकर विवाद हुआ था, इसी दाैरान गुस्से में ऋषभ ने पत्नी पर फायर कर दिया। आराेपी अपनी पत्नी काे गाेली मारने के बाद माैके से फरार हाे गया है।

शहर की दर्पण कालाेनी में ऋषभ भदाैरिया अपनी पत्नी और दाे बच्चाें के साथ रहता है। उनके पास वाले घर में ही पिता कृष्णकांत एवं अन्य सदस्य रहते हैं। रात काे ढाई बजे गाेली चलने की आवाज सुनकर पिता और अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पिता ने ही पुलिस काे घटना की जानकारी दी। हालांकि परिवार का काेई भी सदस्य विवाद की वजह के बारे में कुछ भी बता नहीं पा रहा है। ऐसे में पुलिस बच्चाें व अन्य परिजनाें से बात कर कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि गाेली सिर में लगी है, ऐसे में पुलिस का कयास है कि गाेली नजदीक से ही मारी गई है। साथ ही पिस्टल से गाेली मारे जाने की आशंका भी जताई जा रही है।

पंकज त्यागी टीआई थाना थाटीपुर ने बताया कि कांग्रेस नेता ऋषभ भदाैरिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्व प्रवक्ता भी रह चुका हैं। दाे अप्रैल काे ग्वालियर चंबल में भड़की हिंसा के दाैरान ऋषभ का नाम चर्चाओं में आया था। साथ ही पुराने आपराधिक प्रकरणाें के चलते जिला दंडाधिकारी की तरफ से वर्ष 2020 में ऋषभ के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई का नाेटिस भी जारी किया गया था।

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले में 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना मानपुर थानान्तर्गत चरणगंगा नदी के पास ग्राम दुलहरा की है। चोरी के संदेह पर आधे दर्जन से अधिक दबंगों के ऊपर परिजनों ने जमकर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजन की मानें तो आरोपियों पर घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की है। पुलिस आधा दर्जन से अधिक संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

12 लाख की डकैतीः सर्राफा व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के घर डकैती, तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम, प्लॉट खरीदने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus