अमित मिश्रा, रायपुर। 250 गायों की मौत का गुनाहगार जामुल नगर पालिका का उपाध्यक्ष भाजपा नेता हरीश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन खबर तो यह है कि उसे गिरफ्तार होने के बाद भी थाने के लाकअप में नहीं रखा गया था।

आरोपी भाजपा नेता हरीश वर्मा

250 गायों को भूखा मारने वाले जिस हत्यारे भाजपा नेता को लाकअप के अंदर रहना चाहिए था लेकिन गिरफ्तार होने के बावजूद भी आरोपी रातभर लाकअप में ही नहीं था। लल्लूराम डॉट कॉम के पास वो वीडियो है जिसमें आरोपी थाने के लाकअप में मौजूद नहीं था। सवाल यह उठता है कि आखिर आरोपी भाजपा रात भर थाना के लाकअप में नहीं था तो कहां था।

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sjm44PbnkkM[/embedyt]