हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. जिले की पुलिस ने दो अलग- अलग थाना क्षेत्र में दो लग्जरी कार से 250 किलो गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. जब्त गांजे की कीमत 62 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. दोनांे मामलों मे आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. आपको बता दें कि महासमुंद पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक 8 करोड़ का गांजा जब्त कर 81 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की बडी खेप निकलने वाली है. इसी कडी मे सिंघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहन चेक कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से एक बिना नंबर की कार आई, जिसे पुलिस ने रोककर चेक किया तो उसमें पीछे डिग्गी में 6 बोरी मे 150 किलो गांजा रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद किया. वहीं कार में सवार रमन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी आरा बिहार व ब्रिजेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी आरा बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गांजे की कीमत 3750000 लाख रुपए बताई जा रही है.
दूसरे मामले में बसना पुलिस ओडिशा- पदमपुर रोड पर वाहन चेक कर रही थी. इसी दौरान पदमपुर ओडिशा की तरफ से कार आई, जिसे पुलिस ने रोका और चेक किया तो कार में तीन लोग सवार थे. कार की डिग्गी में 100 किलो गांजा रखा हुआ था, जिसे ये लोग ओडिशा से लेकर आ रहे थे. पुलिस ने कार में सवार सोहेल पठान उम्र 22 वर्ष निवासी महाराष्ट्र, शशिकांत खांबट उम्र 25 वर्ष निवासी महाराष्ट्र एवं तुषार उम्र 22 वर्ष निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया. जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस इन आरोपियो से दो लग्जरी कार, 250 किलो गांजा जब्त कर 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक