रायपुर। मुंबई हमले की 11 वीं बरसी पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया है. रमन सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में देश की सिक्योरिटी एजेंसियों ने अपनी एकता का परिचय दिया और मुंबई टेरर अटैक जैसी घटनाओं का वीरता से जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, “भारत की सुरक्षा संस्थाओं ने सदैव अपने शौर्य एवं देशवासियों ने विषम परिस्तिथि में अपनी एकता का परिचय दिया है। आज ही के दिन 2008 में आतंकियों के #MumbaiTerrorAttack जैसे कायरतापूर्ण कृत्य का वीरता से जवाब देते हुए बलिदान हुए सभी शहीदों को करबद्ध श्रद्धांजलि।”
भारत की सुरक्षा संस्थाओं ने सदैव अपने शौर्य एवं देशवासियों ने विषम परिस्तिथि में अपनी एकता का परिचय दिया है। आज ही के दिन 2008 में आतंकियों के #MumbaiTerrorAttack जैसे कायरतापूर्ण कृत्य का वीरता से जवाब देते हुए बलिदान हुए सभी शहीदों को करबद्ध श्रद्धांजलि।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 26, 2019