कुंदन कुमार/पटना: सीएजी के रिपोर्ट ने बिहार सरकार की पोल खोल कर रख दी है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार के अफसरों की लापरवाही के कारण राज्य के 26 लाख किसानों को फसल सहायता राशि नहीं मिल पाया है. कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि सहकारिता विभाग से फसल सहायता योजना का संचालन ठीक ढंग से नहीं किया गया. यही कारण है कि बिहार में लाखों किसान को फसल सहायता योजना का लाभ नहीं मिला. 

सीएजी ने दिया सुझाव 

दरअसल, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण भी ऐसी स्थिति हुई है. उन्होंने कहा कि कई किसानों के दस्तावेज में त्रुटि बता कर सहायता राशि नहीं दी गई. भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के कारण 13 लाख से ज्यादा किसान फसल सहायता राशि नहीं ले पाए. अपने रिपोर्ट में सीएजी ने सुझाव दिया कि सहकारिता विभाग को आवेदन में गड़बड़ी के सुधार और उसके स्टेटस से किसानों की असगर कराने के लिए प्रचार प्रसार करना चाहिए. 

अधिकारियों ने की लापरवाही 

आपको बता दें कि बिहार सरकार प्राकृतिक आपदा या किसी दूसरे कारण से फसल के उपज औसत से 20 फ़ीसदी कम होने पर किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर जमीन तक के लिए सहायता राशि देती है. यह सहायता दो कैटेगरी में 7500 प्रति हेक्टेयर और 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर है. सीएजी ने अपने रिपोर्ट में माना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह राशि 26 लाख किसानों को बिहार में नहीं मिल सका है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहटा में एक साथ 3 नई औद्योगिक इकाई का उद्घाटन और एक का हुआ शिलान्यास, रोजगार और विकास को मिलेगी नई गति