सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. आज फिर 26 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन केस को मिलाकर रायपुर में कोरोना मरीज की संख्या 723 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. राहत की बात है कि 314 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़े-BREAKING : 89 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर दिखाई राह, उपचार के बाद एम्स से हुए डिस्चार्ज…

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी के कटोरा तालाब, बूढ़ा तालाब, वीआईपी रोड, सीएम हाउस,  लोधीपारा पंडरी, भाठागांव, तेलीबांधा, नयापारा अभनपुर के साथ-साथ राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

इसे भी पढ़े-सीएसएफ जवानों को राहत! लंबे समय के बाद अब होगी मूल विभाग में वापसी, जानिए क्या रखी गई है शर्त… 

आज जो नए मरीज की पहचान की गई है उनमें पुलिस कर्मी, ड्राइवर 112, गृहिणी सहित छात्र और व्यापारी शामिल हैं. इन सभी की भर्ती कोविड अस्पताल में की जा रही है.