शब्बीर अहमद,भोपाल। रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश की 26 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही 58 ट्रेनों के रूट बदले गए है. जिससे यात्रियों को कुछ दिन परेशानी होने वाली है. अगले 23 फरवरी तक ट्रेन प्रभावित रहेंगी. रतलाम मंडल में रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है. निरस्त ट्रेनों में अधिकतर, उज्जैन, इंदौर, नागदा, डॉ. अंबेडकर नगर आदि शहरों से चलने वाली है. रतलाम रेल मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड पर ट्रैक का दोहरीकरण के कारण यातायात प्रभावित रहेगा.

ये 26 ट्रेनें हुई कैंसल

भोपाल इंदौर एक्सप्रेस, कोटा इंदौर एक्सप्रेस, नागदा इंदौर स्पेशल, डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर स्पेशल, उज्जैन इंदौर स्पेशल दोनों फेरे, दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, इंदौर भंडारकुंड स्पेशल, इंदौर कोटा एक्सप्रेस, इंदौर नागदा स्पेशल, इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम स्पेशल, भोपाल दाहोद एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी.

हवा में उड़ने वाला सांप: बाइक के इंजन में मिला ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नैक, आप भी देखिए हैरान करने वाला VIDEO

इनके मार्ग रहेंगे परिवर्तित

  • श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • नागपुर से चलने वाली गाड़ी नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • कामाख्या से चलने वाली कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • चंडीगढ़ से चलने वाली चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • राजेन्द्र नगर पटना से चलने वाली राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • वेरावल से चलने वाली वेरावल इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • पटना से चलने वाली राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • अमृतसर से चलने वाली इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • लिंगमपल्ली से चलने वाली लिंगमपल्ली इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • पुरी से चलने वाली पुरी इंदौर एक्सप्रेस वाया वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
  • कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20931 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.

इनके बदले रुट

रामेश्वरम अजमेर एक्सप्रेस, कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस, हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस, उधमपुर इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैन इंदौर एक्सप्रेस, ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंदौर वाया वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.

जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस, नागपुर इंदौर एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस,जयपुर इंदौर एक्सप्रेस, यशवंतपुर डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, इंदौर शांति एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी इंदौर एक्सप्रेस, गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस, भिंड रतलाम एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर, इंदौर राजेन्द्रा नगर, इंदौर लिंगमपल्ली एक्सप्रेस, इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस, इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, इंदौर जयपुर एक्सप्रेस, अजमेर रामेश्वरम एक्सप्रेस के रूट बदले गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus