रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना के मद्देनजर बुलेटिन जारी किया है, जिसमें से छत्तीसगढ़ में आज 26 हजार 645 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई. 26 हजार 645 सैंपलों की जांच में से 27 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत है.
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश के 17 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है, जिसमें राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
इसके अलावा बालोद, बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 01-01, दुर्ग, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से 02-02, बलौदाबाजार, रायगढ़, कोरबा एवं मुंगेली से 03-03 कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं.
देखिए जिलेवार आंकड़े-
https://youtu.be/s4zfQ8kmqcs
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक